ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद कानपुर नगर
कानपुर नगर, कंल्यानपुर के निजी अस्पतालों में चल रही चिकित्सा व्यवस्था पर जिला प्रशासन की नजर टेढ़ी दिख रही है। वहीं जिलाधिकारी और सीएमओ की टीम लगातार अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी कर रही है। और मरीजों के इलाज में लापरवाही और अस्पतालों का चिकित्सा विभाग से पंजीकरण न होने पर सील भी किया जा रहा है। उसी श्रेणी में आज कल्याणपुर के एसआई एस हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर का जिलाधिकारी,सीएमओ,एस डीएम और ए सीएम-6 ने निरीक्षण कर अस्पताल परिसर में भर्ती मरीजों से बातचीत की और सभी चिकित्सा सुबिधाओं की जांच कर अस्पताल के दस्तावेज जांचे। और डाक्टरों से मरीजों की किस तरह इलाज और देखभाल करते हैं का जायजा लिया और वहीं डॉक्टर संक्रमण से बचाव की किस तरह सावधानी बरतते है। की जानकारी ली वहीं अस्पताल में कोई कमी न पाए जाने पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट अरुण कुमार से दैनिक रिपोर्ट की जानकारी ली व समस्त एस आई एस स्टाफ़ की सराहना की और डाक्टरों का हौसला अफजाई भी किया। साथ ही कोरोना जैसी महामारी में डॉक्टरों के अहम योगदान को भी सराहा।
