आज दिनांक 21 नवंबर 20 को मैलहन, अमिलिया, अगहुआ और कोनार में जहरीली शराब से हुई मौतों के परिवारी जनों से मिलकर कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष अशफाक अहमद एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट देवराज उपाध्याय ने शोक संतप्त परिवार को शोक संवेदना व्यक्त किया एवं शासन और प्रशासन से परिवार को 1000000 रुपए मुआवजे की मांग की और जहरीली शराब बेचने और बनाने वालों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञातव्य हो कि पिछले 20 तारीख को जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है एवं अन्य कई लोग चिकित्सीय सहायता हेतु अस्पताल में भर्ती हैं। जिन की हालत नाजुक बनी हुई है प्रशासन दोषी लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही नहीं करता है और परिवारों को उचित मुआवजा नहीं दिए जाने की घोषणा करता है तब कांग्रेस के कार्यकर्ता आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेवारी प्रशासन और शासन की होगी।इस मौके पर राम नरायण शुक्ला, बलिस्टर पटेल, रमेश दुबे, आदि लोग उपस्थित रहे।
