जम्मू-कश्मीर के सम्बन्ध में वहां के 14 लीडरों की कल 24 जून की बैठक उचित पहल – मायावती

By | June 23, 2021

राज्य मुख्यालय से राजेश गौतम की रिपोर्ट

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन मायावती जी ने अपने ट्वीट में कहा है कि सीधे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी के स्तर पर
जम्मू-कश्मीर के सम्बंध में वहाँ के 14 लीडरों
की कल 24 जून की बैठक उचित पहल है।
करीब दो वर्ष के अन्तराल के बाद की यह
बैठक कुछ ठोस फैसलों के साथ सार्थक सिद्ध
होगी व जम्मू-कश्मीर राज्य की पुनः बहाली
आदि के लिए भी मददगार साबित होगी, ऐसी
आशा है। साथ ही, जम्मू-कश्मीर विधानसभा सीटों के
लिए जारी नए परिसीमन के काम की यथाशीघ्र
समाप्ति व वहाँ आमचुनाव आदि ऐसे मुद्दे हैं
जिनपर देश की निगाहें लगी हुई हैं। केन्द्र को
अपने वादे व दावे के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में
स्थिति को जल्द बहाल करने का प्रयास तेज
करना चाहिए, बीएसपी की सलाह है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply