प्रयागराज के ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज हंडिया कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सभा जगुआ सोंधा और बाला ग्राम सभा के बॉर्डर पर स्थित अनुज प्रताप सिंह के खेत में एक विशालकाय अजगर मिलने से हड़कंप मच गया।
घटना सोमवार सुबह की है जब ग्रामीण महिलाएं खेत में धान काटने के लिए गई हुई थी तभी अचानक खेत में अजगर दिख जाने से महिलाएं भयभीत हो गई लोगों ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 पर दिया।
मौके पर पहुंचे 112 के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी हंडिया वन विभाग को दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग दरोगा और उनकी टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लेकर चले गए जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
