छोटा लोडर वाहन में जीपीएस बना मालिक के लिए वरदान

By | October 20, 2020

कासगज यूपी
ब्यूरो चीफ -अशोक शर्मा

चोरी गये वाहन को पुलिस ने चंद समय में एक चोर सहित दबोचा, अन्य साथी फरार

कासगंज से चुरा कर फिरोजाबाद ले कर जा रहे थे चोर

कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक मालिक को अपने छोटे लोडर वाहन में जीपीएस सिस्टम लगवाना एक वरदान बनकर साबित हुआ। चोरी गये वाहन को पुलिस मात्र चंद घंटो में वाहन को फिरोजाबाद से बरामद कर एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। हालांकि चोर के तीन अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे।

आपको बतातें कि कासगंज नगर कोतवाली के मोहल्ला इस्माईलपुर रोड स्थित सोमवार को देर रात घर के बाहर रोड पर खड़ी अशोक लीलैंड लोडर पर चौरों ने हाथ साफ कर दिया। जब लोडर स्वामी की देर रात लगभग 3 बजे आंख खुली तो उसने देखा गाड़ी अपनी जगह से गायब है। जिसकी ख़बर अपने पुत्रो को दी। जिसके बाद सभी लोग हरक़त में आए और डायल 112 पर कॉल की लेकिन पुलिस से किसी कारण बात नही हो सकी। लेकिन लोडर में जीपीआरएस लगा हुआ था जिसकी मदद से ट्रेक कर के पीछा किया गया । जिसके बाद गाड़ी को शिकोहाबाद जा कर पकड़ लिया गया। गाड़ी में बैठे तीन बदमाश भागने में कामयाब हुए तो वही एक को दौड़कर पकड़ लिया गया। जिसने अपना नाम रहीस पुत्र भूरा निवासी फ़िरोज़ाबाद बताया है। जिसको पुलिस के हवाले कर दिया है। तहरीर के आधार पर मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply