चोरी की 10 मोबाइल ,5 बाइक एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ युवक धरा गया

By | September 29, 2020


प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज सोमवार की देर रात एसओजी व नैनी पुलिस टीम ने अरेल के बंधा रोड पर एक युवक को चोरी की 10 मोबाइल, 5 बाइक ,एक तमंचा ,एक कारतूस के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर एसओजी प्रभारी वृंदावन राय, नैनी कोतवाल जितेंद्र कुमार सिंह, चौकी प्रभारी एग्रीकल्चर अजीत कुमार सिंह ,मय फोर्स के अरेल के बंधा रोड पर एक युवक को संदिग्ध पकड़ लिया। पुलिस ने उसकी निशादेही पर दबिश देकर चोरी की 10 मोबाइल ,5 बाइक ,एक तमंचा 315 बोर, व एक जिंदा कारतूस, बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम अजय कुमार गुप्ता उर्फ अभय पुत्र अयोध्या प्रसाद गुप्ता निवासी कजियापुर थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर तथा हाल पता आनंद नगर नैनी प्रयागराज बताया। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 3 /25 शस्त्र अधिनियम 41/ 411 ,413 ,414 ,420 , व 468 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply