
मनीष गुप्ता (मुख्य संपादक)
मुम्बई 19 अगस्त 2024
1 सितंबर को क्षत्रियों की एकता को लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी मे बडा फोकस होने को तैयार है। कुंवर हरिवंश सिह (पूर्व सांसद) और कृपा शंकर सिह (पूर्व ग्रहमंत्री, महाराष्ट्र) ने रक्षाबन्धन के पावन पर्व पर समाज को बचाने और संगठन के सभी जन से राष्ट्र विरादरी का ऋण चुकाने का संकल्प लेने का आग्रह किया । एक सितम्बर को होने वाले कार्यक्रम मे कई नामचीन हस्तियों मौजूदगी रहेगी जिससे क्षत्रियों को मार्गदर्शन मिलेगा । ओ पी सिंह ने 1 सितंबर के कार्यक्रम की सूचनाएं समय पर सभी को देने की बात कही और महाराष्ट्र प्रदेश संगठन ने भी कार्यक्रम पर समाचारपत्रो मे परिशिष्ट को लेकर विज्ञापन भी छपने की बात कही ।
राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकारिणी कार्य समिति बैठक को लेकर संरक्षक (पूर्व ग्रहमंत्री ,महाराष्ट्र) ठाकुर कृपा शंकर सिह और राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिह के साथ कार्यक्रम प्रभारी ओ. पी. सिह (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) मुम्बई , ठाकुर अमर बहादुर सिह(प्रदेश अध्यक्ष ), राघवेन्द्र सिह “राजू ” ने बताया की कार्यक्रम का प्रसारण जूम से संचालित किया जायेगा , जिससे हर कोई इसको देख पायेगा। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री मा यशस्वी पुष्कर सिह धामी , महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री (राष्ट्रीय प्रमुख और संरक्षक) माननीय नरायण सिंह राणे, जयपुर घराने के रायल मेधराज सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद अनुराग ठाकुर, राज्यस्थान कैबिनेट मंत्री राज्यबर्धन सिह, विधायक रवीन्द्र सिह भाटी, वरिष्ठ सांसद जितेन्द्र सिह, किसानो के मसीहा ठाकुर भानु प्रताप सिह भानु सहित 10 नामचीन लोगों ने भी आने की स्वीकृति दे दी है। माननीय कृपा शंकर सिह ने कहा की हमारा प्रमुख फोकस रहेगा कि मौजूदा हालातो मे क्षत्रियों की राजनैतिक, समाजिक भूमिका पर मंथन हो। सामूहिक एकता, एकजुटता अभियान समाज के सशक्तिकरण पर फोकस करेगा, देशभर मे बिखरे क्षत्रियों को जोड़ने एवम उनका हक अधिकार सुरक्षित संरक्षित करने का संकल्प लेंगे सभी ।
अस्वस्थ होने के बावजूद राष्ट्रीय संरक्षक डॉ रमन सिह विधान सभा अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री ने भी आमंत्रण को स्वीकार किया है ।कार्यक्रम का उद्देश्य देशभर के क्षत्रियों को एकता का संदेश प्रसारित करना है। वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने कहा कि हमारे बडे भाई डॉ रमन सिह अस्वस्थ है, उन्होंने समाज को मुख्यमंत्री रहते बहुत कुछ दिया, जिसके चलते रायपुर छत्तीसगढ़ मे दिव्य क्षत्रिय भवन है और कई महाराणा प्रताप की मूर्तियों की स्थापना की गयी । कार्यक्रम प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उधोगपति ओ.पी. सिह ने कहा कि देश मे हजारो संगठन है पर कुंवर हरिवंश सिह और राघवेन्द्र सिह राजू की जोड़ी क्षत्रियों को जोड़ने एवम धरातल पर समाज हित मे सबसे अग्रणीय भूमिका निभा रही है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अवसर पर विशेष परिशिष्ट समाचारपत्रों मे देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय कार्यकारिणी कार्यक्रम अब तक का सबसे भव्य कार्यक्रम मुम्बई मे इतिहास बनाएगा। देश से करीब 25 प्रदेश अध्यक्ष 100 राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित 50 प्रकोष्ठ पदाधिकारी एवम नामचीन हस्तियों को आमंत्रण पत्र दिए गए है। राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समन्वयक पूर्व सैन्य अधिकारी बच्चन सिह राणा ने सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ,प्रदेश अध्यक्षो से आग्रह किया की संस्था को पारित सहयोग सहायता राशि जरूर उपलब्ध कराये । कार्यक्रम मे न्यूज चैनल लाइव 24 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड की लांचिग होगी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सांसद कंगना रनावत से भी कार्यक्रम में शिरकत हेतु वार्ता की गयी है और मुझे निश्चित विश्वास है की वह हमारे कार्यक्रम में आ रही है। मुम्बई कार्यक्रम मे वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू के नेतृत्व मे लाइव 24 उत्तर प्रदेश/उत्तराखण्ड की लांचिग होगी .
प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर अमर बहादुर सिह ने कहा कि मुम्बई मे राष्ट्र भर से पधार रहे क्षत्रपो का हम भव्य स्वागत कर मुम्बई संगठन को नया आयाम देगे ।