
समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
कानपुर 30 जनवरी 2025
क्षत्रिय समाज के इतिहास व महापुरुषों को जातियो मे बांट कर विवादित करना वेहद निंदनीय- राघवेंद्र सिंह राजू
आज से .लखनऊ प्रवास पर वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री
अबध प्रदेश बिन्ध्य प्रदेश सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक को लेकर मंथन
प्रतापगढ़ मे सम्राट पृथ्वीराज चौहान की मूर्ति विवाद मामले का संज्ञान प्रशासन गंभीरता से ले
कानपुर 30 जनवरी 2025
लखनऊ प्रवास के दौरान कानपुर मे
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा है : प्रयागराज घटना से योगी जी बेहद गंभीरतापूर्वक लिया हर स्तर से जांच हो रही मौनी अमावस्या बहुत महत्वपूर्ण हिन्दूत्व आस्था पर्व था अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा परिवार की सभी सनातन प्रेमी मृतक परिवार जनो के प्रति सहानुभूति है
मृत हम सभी आत्माअो को
जो अब हमारे बीच नही रही उनको
अश्रु पूरित श्रद्धांजली अर्पित करता हूँ
राजू ने कहा कि जिस तरह से क्षत्रिय कुल में जन्म लिए हुए राष्ट्रीय धरोहरों हमारे महापुरुषों के बारे में अब गलत जानकारी फैलाई जा रही है जैसे उनको किसी दूसरे कुल का बताने जैसी साजिशें हो रही है। इसके खिलाफ सत्तारूढ सरकारो को संज्ञान लेना चाहिए
राजू ने कहा कि जातियों उपजातियाो मे क्षत्रिय राजपूत महापुरुषों को बांधना उचित नही कही कई समाज आज उनको अपनी जाति का बताते हैं
.जिनको समाज मे वोट पर चोट बताकर वह जातीय उन्माद पैदा करना हमे बांटना छांटना चाहते साजिश रचते
यह बहुत गंभीर प्रकरण है मुख्यमंत्री जी
से आग्रह कि इस तरह की घटनाओं से हमारे समाज को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है .राजू ने ने दो टूक कहा कि क्षत्रिय समाज सम्राट पृथ्वीराज चौहान क्षत्रिय वंश मे वह हिंदू हृदय सम्राट थे लेकिन जब कुछ अराजक तत्व उनको अपनी जाति का बताकर विवादास्पद करते हैं तो स्पष्ट करना पड़ता है कि वह हमारे क्षत्रिय बंश से आते थे। इसी प्रकार से महाराजा अनंगपाल तोमर और सम्राट मिहिर प्रतिहार .आल्हा ऊदल.
जो क्षत्रिय समाज के थे, इन महापुरुषों को भी कुछ अराजक तत्व अपनी जाति का बताने का असफल प्रयास करते रहते कहा कि सरकार यदि समय रहते इन लोगों पर अंकुश नहीं लगाती है तो
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सड़क पर उतरने को विवश होगी। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय नेताओं के खिलाफ भी लगातार साजिश की जा रही है जो निंदनीय है।देश मे प्रतापगढ़ का मौजूद विवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के बारे में सभी जानते हैं कि वह क्षत्रिय समाज के थे इसके बावजूद जिस तरह से अन्य समाज के लोग उनके ऊपर अपना हक जमा रहे हैं वह निंदनीय है ऐसे लोगो पर जांच बाद राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दायर हो महापुरुष किसी एक जाति या समाज के नहीं होते वह सर्व समाज के होते हैं.
सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता महेन्द्र सिह ने भी प्रशासन प्रतापगढ़ से आग्रह किया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा दवारा जिलाधिकारी को दिया गए व मुख्यमंत्री पोर्टल की शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करे समाज मे आक्रोश है .
समाचार भारतीय कानपुर