कोविड 19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए किये जाए ग्रामो के विकास कार्य- जिलाधिकारी

By | June 11, 2021

कोविड 19 के प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए किये जाए ग्रामो के विकास कार्य- जिलाधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

लखनऊ-

*कोविड 19 महामारी एवं टीकाकरण के दृष्टिगत व ग्रामीण क्षेत्र के समेकित विकास को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी द्वारा किया गया सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से ज़ूम के माध्यम से किया संवाद*

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के क्रम में सभी ने एकजुटता के साथ कार्य करते हुए कोविड संक्रमण की दर को नियंत्रित किया गया – जिलाधिकारी

एकजुटता से कार्य करने कर फलस्वरूप जनपद में सक्रिय केसों की संख्या हुई 600 से कम, जिसके फलस्वरूप कोरोना कर्फ्यू को भी हटाया गया – जिलाधिकारी

संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में हमने एकजुटता से सामना किया अब आगे भी हमे सम्भावित तीसरी लहर के लिए पूरी तरह से तैयार रहना है और हमे स्वयं अपने को अपने परिवार, परिचितों अपने गांव को प्रभावी उपाय करते हुए इसके संक्रमण से बचाना है – जिलाधिकारी

प्रधानों का है सबसे अहम रोल, सभी को है प्रधानों से है सभी की आकांक्षाएं व अपेक्षाएं, कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालना कराते हुए ग्रामो के विकास किया जाए कोविड संक्रमण के नियंत्रण के लिए ले लीडरशिप- जिलाधिकारी

सोशल गैधेरिंग में शत प्रतिशत मास्क का किया जाए उपयोग, खुद भी मास्क लगाए और ग्रामवासियो को भी करें मास्क लगाने के लिए जागरूक

लोगो को करे जागरूक की बिना कारण बाहर न निकले केवल महत्वपूर्ण कार्यो जैसे आर्थिक गतिविधियों आदि के लिए ही बाहर निकले, सभी जगह 2 ग़ज़ की दूरी का कराया जाए अनुपालन- जिलाधिकारी

गली गली, गांव, मोहल्ले घर घर का कराया जाए सेनेटाइज़ेशन तथा हैंडवाशिंग प्रोटोकॉल, सेनेटाइजर का प्रयोग आदि के बारे में करे लोगो को जागरूक- जिलाधिकारी

सभी नव निर्वाचित प्रधान संकल्प ले के अपने अपने कार्य क्षेत्र को करना है कोरोना मुक्त- जिलाधिकारी

मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से वर्तमान में जनपद में केवल 30-35 कोविड केस ही आ रहे है लेकिन इन 30-35 केसों को भी करना है खत्म- जिलाधिकारी

कोरोना कर्फ्यू हटने के बाद बढ़ेगी चुनौतियां, निगरानी समितियो के द्वारा लोगो के आवागमन की की जाए मॉनिटरिंग- जिलाधिकारी

निगरानी समितियो के द्वारा ग्राम में आने वाले लोगो को किया जाए चिन्हित, कराया जाए उनका टेस्ट लक्षण होने पर उपलब्ध कराई जाए मेडिसिन किट- जिलाधिकारी

कोरोना संकरण को रोकने के लिए टीकाकरण है अत्यंत ज़रूरी, भ्रांतियों को दूर करते हुए हर एक व्यक्ति को टीकाकरण के लिए करे जागरूक- जिलाधिकारी

Category: Uncategorized

Leave a Reply