कोरोना की चपेट में सीएमओ

By | August 25, 2020

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा

लखनऊ सीएमओ डॉक्टर आर पी सिंह भी हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

लखनऊ सीएमओ डॉ. आर पी सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले एसीएमओ की भी रिपोर्ट पाॅजिटिव आ चुकी है। सीएमओ डॉ.  आर पी सिंह ने एसीएमओ डॉ.  अजय राजा के कोरोना संक्रमित निकलने के बाद सोमवार को अपने कार्यालय में ही जांच कराई थी। सीएमओ समेत अन्य स्टॉफ और अधिकारियों की भी जांच हुई थी।
सीएमओ के कोरोना संक्रमित निकलने पर कार्यालय को बंद करने और सैनिटाइज कराने का काम किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. सिंह होम आइसोलेशन में हैं। ऐसे ही एसीएमओ डॉ. आर पी सिंह भी कोरोना संक्रमित निकले हैं।
 वहीं सिविल अस्पताल के डॉक्टरों व मेडिकल स्टॉफ में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को तीन लैब टेक्नीशियनों में कोरोना के लक्षण के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। इनको खांसी व सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद इन सभी का नमूना लिया गया।

Category: Uncategorized

Leave a Reply