
समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
नई दिल्ली
18 जनवरी 2025 को केसरिया शौर्य स्वाभिमान यात्रा की बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिह व वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू दिग्गजो की खास मौजूदगी रहेगी
ठाकुर अनूप सिह राष्ट्रीय महामंत्री के निवास पर अपराह्न 3 बजे अहम बैठक
प्रथम चरण मे यात्रा उत्तर प्रदेश मे निकाला जाएगा दूसरे चरण मे बिहार
रोड मैप डिजीटल सिस्टमों के साथ यात्रा यादगार बनाने मे सोफ्टवेयर कम्पनी मार्क 2 टीम एवम लाइव मीडिया केवरेज हेतु मीडिया से अनुबंध करेंगे
उत्तर प्रदेश मे निकलने जा रही यात्रा मे संगठन रथ को डिजाइन किया जायगा महापुरुषों की फोटो होगी
कार्यक्रम संयोजक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यकांत सिह ने कहा कि हमारे मोबाइल 99992112336 व राष्ट्रीय महामंत्री ठाकुर अनूप सिह को 9811387888
व राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर भदौरिया को 8923195111 एवम राष्ट्रीय संगठन मंत्री भुवनेश्वर सिह को 9927391000 पर सुझावों से अवगत कराए
19 जनवरी 2025 सेक्टर 62 क्षत्रिय भवन मे 12 बजे क्षत्रिय समागम खिचडी
स्नेह भोज मे मंथन होगा
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पूरे राष्ट्र मे ताबड तोड कार्यक्रमो ने राजपूताना समाज मे जबरदस्त उत्साह पैदा किया 2010 मे संरक्षक स्व ठाकुर अमर सिह ने राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा व सभाए कर जिस तरह से माहौल बनाया उसकी पुनरावृति पुन: दिखाई देगी इस बार डिजीटल सिस्टम आधुनिक मीडिया प्रबंधन के साथ हम निकल रहे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूर्यकांत सिह व राष्ट्रीय महामंत्री ठाकुर अनूप सिह ने 18 जनवरी को खास अहम सक्रिय समाज के लोगों के साथ नोएडा मे बैठक रखी है
राष्ट्रीय महामंत्री सुखवीर सिह भदौरिया व राष्ट्रीय संगठन मंत्री इंजीनियर भुवनेश्वर सिह खास लोगो को निमंत्रण भेज रहे है