केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की कहानियाँ सुनाएगा स्लो एप्प

By | February 2, 2021

राज्य मुख्यालय से मुख्य संवाददाता राजेश गौतम की रिपोर्ट:

केंद्रीय रिजर्व पुलिस ने अपनी अनकही कहानियों को स्लो एप्प पर शेयर करने के
लिए निलेश मिश्रा के स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है
लखनऊ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) भारत का प्रमुख सुरक्षा बल है, जिसने आज
निलेश मिश्रा के स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड के साथ बहादुरी की कहानियो को अभी-अभी लांच किये गए स्लो
एप्प के द्वारा शेयर करने के लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है.
CRPF आंतरिक सुरक्षा के लिए भारत संघ का प्रमुख केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल है। एक शानदार इतिहास रखने
वाला भारत का केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल लगातार अपना योगदान संघर्ष, प्राकृतिक आपदाएं, और शांतिकाल में
दे रहा है.
CRPF का इतिहास असंख्य बहादुरी की कथाओ से भरा हुआ है, सीआरपीएफ ने कई महत्वपूर्ण स्थितियों और
आपात स्थितियों से निपटने में विभाजन के समय से शुरू होने वाला देश, जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद से
निपटना, शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करना और नक्सलियों के प्रभावित क्षेत्रों में छापामार युद्ध आदि में महत्वपूर्ण
भूमिका निभाई है।
स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड अपने व्यक्तिगत ग्राहकों की आवश्यकताओं के लिए अनुकूलित वीडियोस सामग्री
की एक व्यापक वीडियो और ऑडियो सामग्री बना रहा है जो, ऑडियो स्टोरीटेलिंग, सेलेब्रिटी इंटरव्यूज (द स्लो
इंटरव्यू और द स्तो कैफे), अपना टैलेंट दिखाने का प्लेटफार्म ,(माइक), दर्शकों और श्रोताओं को उनके सरल
जीवन के प्रति लालसा के साथ उन्हें फिर से उनकी जड़ों में जोड़ेगा.
नीलेश मिश्रा भारत के सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले ऑडियो कहानीकार हैं जिन्होंने देश में कहानी
कहने की परम्परा को पुनर्जीवित किया है और लगातार नए और सामाजिक रूप से प्रभावशाली विचारों को पेश
कर रहे हैं जो लाखों लोगों को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता हैं।

की कहानियाँ सुनाएगा, उसके साथ ही साथ विडियो और ऑडियो सामग्री एक लम्बे फॉर्म के साथ स्लो एप्प पर
पॉडकास्ट होंगी.
स्लो एप्प एक अनोखा प्लेटफार्म है जो विभिन्न आयु वर्ग के लोगो को एवं देश के नवोदित कलाकारों को एक
अवसर देगा, द स्लो एप्प एंड्राइड और आईफोन दोनों ही उपयोग कर्ताओं के लिए उपलब्ध होगा , एवं इसमें
विभिन्न प्रकार के ऑडियो, विजुअल और पढ़ने की सामग्री मिलेगी जो रचनात्मक है और जिसमे स्लोएप्प
अखंडता ईमानदारी,ओर गुणवत्ता का वादा करता है. जो इसके संस्थापक ने पिछले एक दशक में किया है.
डॉए.पी.महेश्वरी, महानिदेशक, सीआरपीएफ ने अपने संबोधन में कहा सीआरपीएफ देश का सबसे
सुशोभित पुलिस बल है, जिसे 2112 वीरता पदक देश के द्वारा प्राप्त हुए जो और जिन्होंने निस्वार्थ सेवा भाव से
देश की सेवा की और 2224 बहादुरों का बलिदान किया है। जिन्होंने अपने देश की परवाह अपने और अपने
साथी की जान से ज्यादा की। प्रत्येक कहानी अपने साथ सहानुभूति, त्याग, मानवता और बहादुरी का पाठ लेकर
आती है। हमें खुशी है कि नीलेश मिसरा के साथ हमारे संबंध, न केवल हमारे बहादुरों के साथ होंगे अपितु
उनके रिश्तेदारों और परिवारों की कहानियों को भी इसके माध्यम से दुनिया को बताया जाएगा।
.
अपने विचार साझा करते हुए स्लो कंटेंट प्रा लिमिटेड के संस्थापक नीलेश मिसरा ने कहा, “एक लेखक, एक
कहानीकार के रूप में मुझे लगता है कि अनसुनी कहानियों को अपनी आवाज देना हमारी जिम्मेदारी है। CRPF
के जवान हमेशा देश के नागरिकों की सेवा और सहयोग के लिए आगे आते हैं। उनकी वीरता की हर कहानी
प्रेरणादायक है और उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना चाहिए। हमें सीआरपीएफ को सार्थक और समृद्ध
तरीके से दस्तो एप्प पर प्रस्तुत करने पर बहुत गर्व है।

स्लो कंटेंट प्राइवेट लिमिटेड अपने से जुड़े दर्शक और श्रोताओं की आवश्यकताओं के लिए व्यापक वीडियो और
ऑडियो सामग्री बना रहा है जो ऑडियो स्टोरीटेलिंग, सेलेब्रिटी इंटरव्यूज (द स्लो इंटरव्यू और द स्लो कैफे),
अपना टैलेंट दिखाने का प्लेटफार्म (माइक), के द्वारा दर्शकों और श्रोताओं को उनके सरल जीवन की तरफ़ ले
जाने के साथ उन्हें फिर से उनकी जड़ों से जोड़ेगा। ये लोगों को अपना स्वयं का कंटेन्ट बनाने के सुअवसर भी
देगा। स्लो कंटेंट प्रा लिमिटेड द स्लो मूवमेंट का एक हिस्सा है जो हमें हमारी जड़ों की ओर, अधिक सार्थक
जीवन एवं पुरानी परम्पराओं की ओर वापस ले जाने का एक ईमानदार प्रयास है।


Category: Uncategorized

Leave a Reply