किसी फ़रिश्ते से कम नहीं लखनऊ की आयरन लेडी वर्षा वर्मा-पांच हज़ार से अधिक लाशो का कर चुकी है अंतिम संस्कार।

By | December 29, 2023

(रिपोर्ट-अदिति मिश्रा) लखनऊ में वर्षा वर्मा नामक एक महिला लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करती हैं ताकि उन्हें सम्मानजनक अंतिम विदाई मिल सके। वर्मा (44) के लिए लावारिस लाशों की सूचना एकत्रित करना और उनका अंतिम संस्कार करना एक नियमित कार्य बन गया है। वर्मा ने बताया कि जब उन्हें पता चलता है कि शवगृह में कई दिनों तक लावारिस लाशें पड़ी रहती हैं, तो उन्हें लगता है कि एक व्यक्ति को सम्मानजनक अंतिम विदाई मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद एक लावारिस शव को शवगृह में 72 घंटे तक रखा जाता है और फिर दाह संस्कार के लिए वे इसे मुझे दे देते हैं। एक सप्ताह में औसतन तीन शवों का दाह संस्कार करने का अवसर मिलता हैं । वर्मा पिछले पांच साल से सामाजिक कार्य कर रही हैं। वह ‘‘एक कोशिश ऐसी भी” नामक संगठन चलाती हैं जो जरूरतमंद लोगों की मदद करता है। उन्होंने कहा कि न सिर्फ दाह संस्कार बल्कि हमारा संगठन पूरे राज्य में मरीजों को निःशुल्क एंबुलेंस ,इलाज,जरूरतमंद बच्चो की शिक्षा,जरूरतमंद बुजुर्ग महिलाओ की मदद के साथ साथ कई सराहनीय कार्य वर्षा वर्मा जी द्वारा किये जा रहे है  भी उपलब्ध कराता है।

लावारिस शवों को अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं आगे आता है। ऐसे में संस्था द्वारा इस सेवा को प्रदान करना बहुत ही अच्छी पहल है। इससे मृतक की आत्मा को शांति मिलती है। ज़रूरतमंदों को शव वाहन एवं एंबुलेंस की सेवा पूरे उत्तर प्रदेश में दी जाती है। कई बार ऐसी स्थिति आती है जब किसी व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाना होता है। ऐसे में ज़रूरतमंदों को शव वाहन एवं एंबुलेंस की सेवा उपलब्ध कराना बहुत ही मददगार होता है।

ज़रूरतमंद बच्चे जो कि पढ़ने में होनहार हैं परंतु पढ़ाई के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है ऐसे बच्चों को निरंतर अलग-अलग स्कूलों में एडमिशन करवाया जा रहा है संस्था द्वारा। यह एक बहुत ही उदार कार्य है। शिक्षा सभी के लिए समान रूप से उपलब्ध होनी चाहिए। संस्था द्वारा इस सेवा को प्रदान करके शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दिया जा रहा है। असहाय परिवारों के लिए कैंसर पीड़ित पेशेंट के तीमारदारों के लिए महीने भर के राशन की व्यवस्था भी कराई जा रही है संस्था द्वारा, जो उनके लिए बहुत ही मददगार साबित हो रहा है। कैंसर एक बहुत ही गंभीर बीमारी है। इससे पीड़ित व्यक्ति के परिवार को भी बहुत परेशानी होती है। संस्था द्वारा इस सेवा को प्रदान करके कैंसर पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।इसके साथ ही जल्द ही एक ज़रूरतमंद बुजुर्ग महिला की तपती हुई छत की मरम्मत भी कराई जाएगी तैयारी चल रही है।

यह भी एक बहुत ही मानवीय कार्य है। बुजुर्गों की देखभाल करना हमारा कर्तव्य है। संस्था द्वारा इस सेवा को प्रदान करके बुजुर्गों के कल्याण में योगदान दिया जा रहा है।


जैसा कि संस्था की टैगलाइन है कि किसी भी वास्तविक सेवा के लिए संपर्क करें। इसी क्रम में
* आपके विश्वास पर खरे उतरते हुए लावारिस शवों को आखरी समय में कंधा मिल रहा है।
* जरूरतमंदों को शव वाहन एवं एंबुलेंस की सेवा पूरे उत्तर प्रदेश में मिल रही है।
* चूंकि यह स्कूलों में एडमिशन का समय चल रहा है तो निरंतर जरूरतमंद बच्चो जो कि पढ़ने में होनहार हैं परंतु पढ़ाई के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है ऐसे बच्चों को निरंतर अलग-अलग स्कूलों में एडमिशन करवाया जा रहा है संस्था द्वारा।
* असहाय परिवारों के लिए कैंसर पीड़ित पेशेंट के तीमारदारों के लिए महीने भर के राशन की व्यवस्था भी कराई जा रही है संस्था द्वारा।
* जल्दी एक जरूरतमंद बुजुर्ग महिला की तपती हुई छत की मरम्मत भी कराई जाएगी तैयारी चल रही है।
* मानसिक रूप से बाधित महिलाएं बच्चे अथवा पुरुषों को ट्रीटमेंट के बाद शेल्टर होम और घर मिल जाने पर घर भी पहुंचाया जा रहा है।
* दुष्कर्म पीड़िता बच्चियों का इलाज भी कराया जा रहा है।
*इसी क्रम में यदि कोई व्यक्ति छोटे-मोटे रोजगार से जुड़ना चाहता है अपनी भिक्षा वृत्ति छोड़कर तो उस व्यक्ति को छोटे-मोटे रोजगार से भी जोड़ा जा रहा है ताकि अपना जीवन यापन स्वयं कर सके।
* पैसे के अभाव में इलाज के लिए दरबदर भटक रहे लोगों का सरकारी अस्पताल में इलाज भी संस्था द्वारा निरंतर कराया जा रहा है।
* आदि किसी भी तरह की वास्तविक सेवा का अवसर यदि आप लोगों के द्वारा दिया जाता है तो कोशिश पूरी रहती है कि उस पर हमारी संस्था पूरी तरह से खरी उतरे और सेवा तुरंत जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचाई जाए।

संस्था से जुड़ने के लिए संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा 831 819 3805