कासगज यूपी
ब्यूरो चीफ- अशोक शर्मा
दो बाइको की भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
सहावर थाना क्षेत्र के कोटरा गांव के समीप हुआ हादसा
एंकर कासगंज जनपद में एक बार फिर भीष्ण सडक हादसे की घटना घटित हुई। इस हादसे की भीष्ण घटना में दो बाइको की आमने सामने से भिडंत हो गई।जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला सहित तीन लोग घायल हो गये।
घटना सहावर थाना क्षेत्र के चांढी रोड पर गांव कोटरा के निकट घटित की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि चकुरी पुत्र हुकुम सिंह निवासी गांव रते थाना सुन्नगड़ी बाइक से अपनी मां लज्जावती के साथ अपने बेटे आर्यन का मुंडन कराने के लिये अलीगढ़ जनपद के गंगीरी जा रहे थे, इसी बीच गांव के ही बाइक सवार ने सामने से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे की घटना में सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई,,, जबकि चकेरी और मासूम सहित तीन लोगों को गंभीर हालत में अलीगढ मेडिकल काँलेज को भेजा गया है।वहां पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया है। उधर अनहोनी घटना को लेकर राजेंद्र के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।आपको बता दें कि मृतक भाइयों में सबसे बड़ा था।जिसके तीन चोट बच्चें हैं।
