
*बरेली 11 मार्च 2025*
*22 मार्च को राष्ट्रीय अध्यक्ष क्षत्रिय कुलभूषण कुंवर हरिवंश सिह वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री*राघवेन्द्र सिह राजू का लखनऊ*
*हरदोई शाहजहाँपुर बरेली* *आगमन राष्ट्रीय प्रमुख संगठन मंत्री इंजीनियर भुवनेश्वर सिह*
कार्यक्रम प्रभारी ने बताया कि
लखनऊ कार्यपर पदाधिकारियों से वार्ता के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हरदोई 12 बजे 22 मार्च को पहुँच जाएगे
22 मार्च को शाहजहाँपुर आगमन 2 बजे दोपहर को होगा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों संग मंथन प्रेस वार्ता के बाद 4 बजे बरेली प्रस्थान ।
बरेली आगमन सांय 6 बजे चाय पाट्री प्रेस से मिलिए कार्यक्रम के बाद मा राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ महामंत्री रामपुर मे रात्रि प्रवास करेगे ।
23 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का होली मिलन पर क्षत्रियों का महाकुभं मे मुख्य अतिथि के रुप मे सहभागिता करेगे भुवनेश्वर सिह ने कहा कि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एन पी सिह उ प्र सदस्यता अभियान प्रमुख रा महासचिव सुखवीर भदौरिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिह राठौड ब्रज प्रदेश अध्यक्ष जयगोबिंद सिह आई सेल चीफ पारस चौहान भी रामपुर कार्यक्रम मे पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष के बुलाबे पर आ रहे ।उन्होने कहा कि क्षत्रियों यदि
भाग्य के भरोसे
रहोगे तो उम्र निकल जाएगी, मेहनत करोगे तो जिंदगी संवर जाएगी !!