कभी कांग्रेस के नेता रहे विनोद चौधरी ने न्यायालय से कराई जमानत.

By | March 3, 2025

 

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता प्रकाश बिष्ट के साथ,चीफ फोटो जर्नलिस्ट पंकज जोशी की रिपोर्ट……

वर्ष 1991 में बेरोजगारी के मुद्दे पर तत्कालीन कांग्रेसी प्रदेश अध्यक्ष विनोद चौधरी द्वारा आंदोलन में गैर जमानती वॉरेंट जारी किया गया था । इस निर्देश के बाद पुलिस द्वारा छापा मारने की कार्यवाही शुरू की गयी। वर्ष 1989 में मुलायम सिंह यादव पहली बार मुख्यमंत्री बने तत्कालीन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विनोद चौधरी द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर आंदोलन शुरू किया गया। कई दिनों के आंदोलन के बाद 15 फरवरी 1991 को विधानभवन का घिराव किया हुआ घिराव में काफी भारी मात्रा में लोग पहुँचे थे और पुलिस का घेरा तोड़कर कुछ लोगों ने विधानभवन में घुसने का प्रयास किया था। मामले में सुधीर चौधरी सहित लगभग तीन हज़ार लोगों के विरुद्ध हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था । इसी मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा सभी आरोपियों को तीन मार्च तक गिरफ्तार करने के निर्देश दिये थे । आज दिनांक 3 मार्च को वर्तमान में भाजपा में शामिल हो चुके विनोद चौधरी द्वारा न्यायालय के समक्ष पेश होकर अपनी जमानत करायी गई।