ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती-
15 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम इंडिया का एलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली को आराम देकर रोहित शर्मा को कप्तानी का मौका दिया है। रोहित शर्मा टीम की कमान संभालते नज़र आएंगे तो दूसरी और उप कप्तानी शिखर धवन के कंधो पर होगी। मनीष पांडे, केदार जाधव और रायुडू को अपना दम दिखने का मौका मिला है।
एशिया कप टूर्नामेंट में भारत के साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका और एक टीम क्वालीफायर होगी। भारत और पाकिस्तान की टीम आपस में 19 सितंबर को दुबई भिड़ेंगी।
भारतीय टीम इस प्रकार है –
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल,भुवनेश्वर कुमार, केएल राहुल, मनीष पांडे,अंबाती रायुडू, हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप, यादव, खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर।
