एटा में ज्वेलर्स ने की आत्महत्या

By | May 30, 2021

*एटा बिग ब्रेकिंग…*

*एटा में सोने चाँदी के बड़े ब्यवसाई AB ज्वैलर्स के मालिक वीरेन्द्र गुप्ता सर्राफ ने की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया पुत्रवधु पर 1 करोड़ रुपये ब्लेकमेलिंग करने का आरोप, मृतक ने बहु और उसके भाई से परेशान होकर कर ली आत्महत्या,*

*मृतक सर्राफ ब्यवसाई के परिजनों ने बड़ा खुलासा करते हुए लगाया उनकी पुत्रवधु और उसके भाई पर ब्लैकमेल कर 1 करोड़ रुपये की माँग करने का आरोप,*

*आरोपियों को रुपये ना मिलने पर मृतक सर्राफ और उसके परिजनों को जेल भिजवाने की दे रहे थे धमकी, परिजनों का आरोप है कि परेशान सर्राफा ब्यवसाई ने तब की आत्महत्या,मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है आरोपियों की ब्लेकमेलिंग की पूरी कहानी,*

*पीड़ित परिजनों ने पिता की मौत का जिम्मेदार ठहराया मृत भाई अतुल गुप्ता की पत्नी और साले फर्रुखाबाद वालों को,*

*मृतक सर्राफ ब्यवसाई वीरेन्द्र गुप्ता के बेटों ने अपने भाई की पत्नी पर ब्लैकमेल करने के मामले में 2 करोड़ से ज्यादा की रकम और एक पेट्रोल पंप आरोपी महिला को देने की कही बात,*

*आरोपी महिला और उसके भाई फिर से 1 करोड़ रुपये की कर रहे थे माँग, नही तो मृतक और परिजनों को जेल भिजवाने की दे रहे थे धमकी,*

*आरोपी महिला और उसका भाई बताये जारहे है फर्रुखाबाद जिले के रहने वाले,*

*एटा कोतवाली नगर क्षेत्र के लोकमन तिराहे का मामला।*

कुनाल सिंह सोलंकी,एटा

Category: Uncategorized

Leave a Reply