एक कोशिश ऐसी भी

By | November 27, 2024

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

एक कोशिश ऐसी भी

सीतापुर से आई बुजुर्ग महिला अपने बेटे को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज करने के लिए दुर्भाग्य वस कुछ दिनों के बाद वह जाकर भी अपने बेटे को बचा नहीं पाती है।

अपने कलेजे के टुकड़ों को खो देने की पीड़ा कोई मां ही समझ सकती है उसके ऊपर दूसरी मार गरीबी और तंगी की निराशा में डूबी बुजुर्ग अकेली महिला रो रही थी अंतिम संस्कार के लिए ना उसके पास कोई परिवारजन थे ना ही हाथ में पैसा ।

प्रभु की लीला देखिए एक अनजान व्यक्ति ने एक फोन नंबर देते हुए उस महिला को बताया की यदि आप इस नंबर पर कॉल करके अपनी पीड़ा से अवगत कराएंगी तो न सिर्फ आपको निशुल्क गाड़ी मिल जाएगी बल्कि आपके बेटे का अंतिम संस्कार भी वर्षा दीदी खुद करवा देंगी ।

जिस विश्वास के साथ बुजुर्ग महिला ने हमें कॉल कर अपनी स्थिति से अवगत कराया आधे घंटे के अंदर हमारी टीम एंबुलेंस लेकर अस्पताल पहुंच गई और वहां कागजी कार्रवाई पूरी करवा कर गुलाला घाट पर अंतिम संस्कार कराया गया।

यदि आप ऐसी ही किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जानते हैं तो संपर्क कर सकते हैं ।

संपर्क सूत्र :

8318193805

वर्षा वर्मा।