उत्तर प्रदेश में बढ़ाई माध्यमिक स्कूलों को मान्यता देने की तारीख

By | June 4, 2021

 

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने माध्यमिक स्कूलों को मान्यता देने की तारीख को और आगे बढ़ा दिया है. पहले सरकार द्वारा आवेदन की आखिरी तारीख 15 मई 2021 थी.अब इसे यूपी सरकार ने बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया है. कोरोना के कारण मान्यता आवेदन के लिए तारीख को बढ़ाया गया है.

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए और उससे होने वाली परिस्थितियों के कारण शैक्षिक सत्र 2021–22 के लिए विद्यालयों को मान्यता प्रदान किए जाने हेतु आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मई 2021, बिना किसी लेट शुल्क के इसे बढ़ाकर 30 जून 2021 कर दिया गया है. इस फैसले से तमाम स्कूल संचालकों को राहत मिलेगी और वह शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए मान्यता प्रदान के लिए आवेदन कर सकेंगे.

इसके लिए आवेदकों को www.prernaup.in पर जाना होगा. वहां उन्हें ऑनलाइन स्कूल रिकग्निशन पर क्लिक करने पर वहां यूजर मैन्युअल, गाइड लाइन समेत सारी जानकारियां मिल जाएंगी.

Category: Uncategorized

Leave a Reply