
मुख्य छायाकार पंकज जोशी के साथ वरिष्ठ संवाददाता संतोष राय की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा के संगठन ने सरकार से की मांग ।
जीवनदायी स्वास्थ्य विभाग के एम्बुलेंस कर्मचारी संगठन ने आज लखनऊ के प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता कर के सरकार से न्याय की मांग की है । एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस सेवा का करोड़ो का ठेका कई प्रदेशों में ब्लैक लिस्टेड एक कंपनी को दे दिया गया है जिसके खिलाफ राजस्थान में सी बी आई जांच भी चल रही है । कंपनी ने काम शुरू करते ही पुराने कर्मचारियों को हटा कर नए कर्मचारियों की भर्ती करना शुरू कर दिया है जिससे एम्बुलेंस सेवा के पुराने कर्मचारियों पर बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है । संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडे ने बताया कि एम्बुलेंस कर्मियों को पूर्व में प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री द्वारा एक योद्धा के रूप में स्वीकार किया गया है परंतु अब हमें ही नौकरी से हटाने का प्रयास उस कंपनी द्वारा किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा नए कर्मचारियों की भर्ती के नाम पर बीस पचीस हजार रुपये वसूले जा रहे हैं । हनुमान पांडे ने बताया कि यदि शीघ्र ही उनकी मांगे नहीं मानी गयीं तो संगठन एक बड़ा धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य होगा । इसके अलावा संगठन ने कुछ और मांगे सरकार से की हैं जिनमे एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों की रोजगार सुरक्षा उनका बीस लाख का बीमा तथा एम्बुलेंस कर्मचारियों की तनख्वाह सरकार द्वारा निर्धारित की जाए तथा उनकी तनख्वाह में न्यायसंगत वृद्धि प्रमुख हैं ।