उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को

By | June 11, 2021

­उत्तर प्रदेश पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को

ब्यूरो रिपोर्ट:

प्रयागराज,। कोरोना संक्रमण की लहर धीमे पड़ते ही उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने भी अपना सत्र पटरी पर लाने का कार्यक्रम तय कर लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अब अपनी परीक्षाओं का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया है।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को कुल 14 परीक्षाओं की तारीखें जारी हैं। इसके तहत अब पीसीएस 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 24 अक्टूबर को होगी। इसी प्रकार अन्य परीक्षाएं 25 अगस्त से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक कराई जाएंगी। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आयोग ने पीसीएस सहित कई परीक्षाएं स्थगित कर दिया था, इसलिए संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी करना पड़ा है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply