ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती
देहरादून- उत्तराखंड देश में शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां स्थापित कर रहा है केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की आल इंडिया सर्वे आन हायर एजुकेशन की रिपोर्ट मे राज्य को पाँचवाँ स्थान मिला है। जबकि 18 से 23 आयु वर्ग में प्रति लाख जनसंख्या पर 38 कालेजों के साथ उत्तराखंड सातवें स्थान पर है। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डा धन सिंह रावत ने एआइएसएचई रिपोर्ट के विभिन्न मानकों में राज्य के उल्लेखनीय प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के सतत विकास की संकल्पना की दिशा में उत्तराखंड मजबूती से आगे बढ़ रहा है। राज्य ने सीमित संसाधनों के बावजूद उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए हैं।
उत्तराखंड का सकल नामांकन अनुपात (जीईआर) राष्ट्रीय स्तर के 27.1 फीसद की तुलना में 41.5 फीसद है। वर्तमान में सरकारी व निजी उच्च शिक्षण संस्थाओं को मिलाकर 454 महाविद्यालय और 36 राज्य व निजी विश्वविद्यालय हैं राष्ट्रीय स्तर पर एससी छात्रों का जीईआर 23.4 फीसद है, तो उत्तराखंड में 31.1। इसी तरह एसटी छात्रों का जीईआर देशभर में 18.2 फीसद के मुकाबले राज्य में 45.8 फीसद है।
