इतिहास में जिन्दा वहीं रहता है…जो “देश और धर्म” के लिए लड़ते हैं, वर्ना मरने के लिए तो सब पैदा होते हैं – राघवेंद्र सिंह राजू

By | January 28, 2025

समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट

खास रिपोर्ट फर्रुखाबाद
इतिहास में जिन्दा वहीं रहता है…जो “देश और धर्म” के लिए लड़ते हैं,
वर्ना मरने के लिए तो सब पैदा होते हैं.
9 फरवरी को बलिया बैठक मे तय होगी मार्च 2025 पूर्वांचल सम्मेलन की तारीख़
फर्रुखाबाद 28 जनवरी 2025
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री राघवेन्द्र सिह राजू ने पदाधिकारियों से कहा कि
कुछ परिवर्तन आपको सफलता दिलाएंगे तो कुछ सफल होने के गुण सिखाएंगें!!* बहुत खुश किस्मत होते है वे लोग जिन्हें “समय”* और “समझ” एक साथ मिलती है, क्योंकी अक्सर “समय” पर “समझ” नही
आती और जब “समझ” आती है तो
“समय”* हाथ से निकल जाता है!
क्षत्रियों समाज में बदलाव क्यों नही आता
क्योंकि गरीब में हिम्मत नही होती..
मध्यम को फुरसत नही होती,
और अमीर को जरूरत नही होती
पर .क्षत्रियों अब दॉव पर
सब कुछ लगा है, पर हम
रुक नहीं सकते ? हम
टूट सकते हैं,मगर हम झुक नहीं सकते
क्षत्रियो इतिहास रचने को तैयार रहे .
जीत कर दिखाओं उनको,
जो तुम्हारी हार का इंतजार करते रहतेहैं…!रक्त से बना इतिहास स्याही से नही मिटता
लाइव 24 फर्रुखाबाद