इंडियन बैंक की उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में सहभागिता

By | December 14, 2024

वरिष्ठ संवाददाता प्रकाश बिष्ट के साथ,चीफ फोटो जर्नलिस्ट पंकज जोशी की रिपोर्ट

*इंडियन बैंक की उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में सहभागिता*

दिनांक 14.12.2024 को इंडियन बैंक ने उत्तर प्रदेश सचिवालय पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में अपनी सहभागिता प्रदान की, जिसका सफल आयोजन सचिवालय सभागार में किया गया।
इस दौरान सचिवालय पेंशनर्स से संबंधित विभिन्न मुद्दों जैसे कि कैशलेश चिकित्सा सुविधा, पेंशनर्स रिटायरिंग रूम की व्यवस्था, डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र देने की सुविधा, प्रति वर्ष 17 दिसंबर को पेंशनर दिवस का आयोजन, पेंशन में उचित वृद्धि, रेल व बस किराये में छूट, महंगाई राहत एरियर का भुगतान, आठवें वेतन आयोग का गठन इत्यादि प्रमुख समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्रा सेवा निवृत्त प्रमुख सचिव एवं श्री रवींद्र नायर प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन ने उपस्थित सभी पेंशनर्स को संबोधित किया। इंडियन बैंक के मुख्य महाप्रबंधक लखनऊ श्री सुधीर कुमार गुप्ता ने पेंशनर्स हेतु उपलब्ध बैंकिंग उत्पाद के बारे में जानकारी दी एवं पेंशनर्स के उत्तम स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस कार्यक्रम में इंडियन बैंक अंचल प्रबंधक लखनऊ श्री प्राणेश कुमार के साथ पेंशनर्स संगठन के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।