आर एफ 101 बटालियन ने शहीद पुलिसकर्मियों कि देश के लिए दिए गए कुर्बानी को याद किया

By | October 21, 2020

प्रयागराज से ब्यूरो चीफ जफरुल हसन की रिपोर्ट

प्रयागराज आर एएफ के कमांडेंट श्री आर.के. निगम ने सभी अधिकारियों एवं जवानों को बताया कि! आज के दिन सन 1959 में सीआरपीएफ की तीसरी बटालियन की एक कंपनी के 21 जवानों को हॉट स्प्रिंग पोस्ट पर चीनी सेना से डटकर मुकाबला किया और उनके आक्रमण को विफल किया ! इस मुकाबले में सीआरपीएफ के 10 जवानों ने अपनी शहादत दी जिसके कारण समस्त भारत में किस दिन को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है कमांडेंट महोदय ने सभी शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता का बखान किया और इस वर्ष सीआरपीएफ के शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम पढ़कर सुनाएं ! कार्यक्रम में शहीदों के लिए शहीद स्मारक पर पुष्पहार चढ़ाया गया और 2 मिनट का मौन रखा गया!
इस कार्यक्रम में श्री नरेंद्र कुमार (द्वितीय कमान ) अधिकारी श्री पवन कुमार (उप कमान) सभी अधिकारी गण अधीनस्थ अधिकारी तथा वाहिनी के अन्य कर्मी उपस्थित रहे

Category: Uncategorized

Leave a Reply