आज से मेदान्ता लखनऊ में स्पूतनिक-वी पहली विदेशी वैक्सीन लगेगी

By | June 26, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती:

कीमत केवल 1145 रुपया
28 दिन के अंदर लगेगी दोनों डोज

राजधानी में जो लोग विदेशी वैक्सीन लगवाने के इंतेज़ार में बैठे थे उनके लिए खुश खबरी है,आज से मेदान्ता अस्पताल लखनऊ में स्पूतनिक वैक्सीन रुपये 1145 में लगवा सकते है। यह लखनऊ का पहला प्राइवेट अस्पताल होगा जहां स्पूतनिक वी वैक्सीन लगवाने की सुविधा होगी । निदेशक मेदान्ता डॉ.राकेश कपूर के अनुसार कोविड पोर्टल के माध्यम से लोग रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकते है Https:/selfregistration.comin.gov.in पर जाकर स्लॉट बुक करा कर वैक्सीन लगवाए । सरकार के मानक के अनुसार इसकी भी दो डोज लगाई जाएगी और 18 वर्ष से 44  वर्ष तक के लोगो को अभी यह डोज दी जाएगी जिसकी कीमत केवल 1145 होगी। इसकी पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जाएगी। आज पहले ही दिन वैक्सीन के सभी स्लॉट भर गये है।

Category: Uncategorized

Leave a Reply