अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास

By | January 7, 2023

 

ब्यूरो चीफ़ आरिफ मोहम्मद कानपुर देहात

*चौकी इंचार्ज देवेंद्र सिंह व स्थानीय अधिकारियों की सूझबूझ से स्थति सामान्य*

कानपुर देहात,रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के नार खास चौकी क्षेत्र में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब शासन व प्रसाशन को सूचना मिली कि कुछ अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा सौ वर्ष से अधिक पुरानी बनी सैयद बाबा की मजार का बना गुंबद व मजार के आस पास बनी दीवार तोड़ दी लेकिन स्थानीय लोगों को भनक तक नहीं लगी और तेज तर्रार नार खास चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को सूचना मिलते ही अपने साथियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे स्थलीय निरीक्षण के बाद उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए पुनः उसी स्थिति में मजार का गुंबद व मजार के आस पास बनी दीवार को बनवाना शुरू करा दिया गया, सभी धर्मो की आस्था के प्रतीक सैयद बाबा की मजार को तोड़ देने की सूचना पर एसपी कानपुर देहात सुनीति सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना पर पहुंच कर जांच के साथ कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए तत्काल में सीओ आशा पाल, एसओ अश्वनी कुमार मिश्रा और उपजिलाधिकारी जितेंद्र कटियार सहित स्थानीय प्रशासन ने घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली वहीं सीओ ने बताया कि पुनः धार्मिक स्थल का निर्माण कराते हुए, शिकायती पत्र के आधार पर अज्ञात में धारा 295 आईपीसी के तहेत मुक़दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है साथ ही नारखास चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह को शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। और जांच में पाए गए दोषी लोगों के खिला़फ कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।