प्रयागराज से ब्यूरो चीफ ज़फरुल हसन की रिपोर्ट
प्रयागराज प्रतापपुर के विधायक हाजी मोहम्मद मुज्तबा सिद्दीकी ने अमिलिया गांव में जहरीली शराब पीकर जान गवाने वाले पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचकर उनको सांत्वना दी। बता दें कि अमिलिया गांव पीड़ित परिवारों का गांव प्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है विधायक लखनऊ में थे उसी के कारण देर से पहुच पाए। उन्होंने कहा कि वो प्रदेश के मुखिया से मिल कर पीड़ितों की हर सम्भव सहायता हेतु निवेदन करने की बात कही तथा हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। मौके पर पूर्व प्रधान अशफाक अहमद, संजय गौतम, राकेश मोदनवाल, परवेज अहमद आदि मौजूद रहे।
