
शहर में पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त,
चारो गेटो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी हर शख्स की चेकिंग
कासगंज- ब्यूरो चीफ अशोक शर्मा की रिपोर्ट
नवागत पुलिस कप्तान मनोज कुमार सोनकर चार्ज संभालने के बाद पूरे एक्सन मोड में दिखाई दे रहे हैं।आस पडोस के जनपद में बड रहे अपराध के ग्राफ को लेकर कासगंज जनपद में सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं। शहर के चारो मैन चौराहो पर पुलिस को तैनात कर सर्तकता बडा दी है।ये पुलिस कर्मी बाजार में आने जाने वाले व्यक्तियों की सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में चेकिंग प्रवेश करने देंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के मुताबिक एसपी मनोज कुमार के निर्देश मिलने के बाद कासगंज पुलिस की एक ब्रीफिंग की गई है। शहर में बडती चोरी की घटनाओं पर लगाने को लेकर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं।शहर के चारो ओर मुख्य प्रवेश द्वारा पर एक दारोगा और दो पुलिस वालो को तैनात किया गया है।ये पुलिस कर्मी बैरीकेडिंग लगा कर आने जाने वाले व्यक्ति यो की चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश करने देंगे। साथ ही उन व्यक्तियो का आईडी प्रूफ भी चेक करेंगे, आईडी प्रफू न मिलने व्यक्ति को हवालात में बिठाया भी जा सकता है, ताकि अलीगढ हाथरस के अलावा आस पास के जनपदो में लूट चोरी जैसी संगीन वारदातो से छुटकारा मिल सके और व्यापारी शहरवासी निडर निर्भीक होकर रह सके।
वाइट- आदित्य प्रकाश वर्मा एएसपी।
अपराध नियंत्रण को लेकर एसपी एक्सन में,
शहर में पुलिस सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त,
चारो गेटो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी हर शख्स की चेकिंग
-नवागत पुलिस कप्तान मनोज कुमार सोनकर चार्ज संभालने के बाद पूरे एक्सन मोड में दिखाई दे रहे हैं।आस पडोस के जनपद में बड रहे अपराध के ग्राफ को लेकर कासगंज जनपद में सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरतना चाह रहे हैं। शहर के चारो मैन चौराहो पर पुलिस को तैनात कर सर्तकता बडा दी है।ये पुलिस कर्मी बाजार में आने जाने वाले व्यक्तियों की सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में चेकिंग प्रवेश करने देंगे।
अपर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रकाश वर्मा के मुताबिक एसपी मनोज कुमार के निर्देश मिलने के बाद कासगंज पुलिस की एक ब्रीफिंग की गई है। शहर में बडती चोरी की घटनाओं पर लगाने को लेकर पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश दिये गये हैं।शहर के चारो ओर मुख्य प्रवेश द्वारा पर एक दारोगा और दो पुलिस वालो को तैनात किया गया है।ये पुलिस कर्मी बैरीकेडिंग लगा कर आने जाने वाले व्यक्ति यो की चेकिंग करने के बाद ही प्रवेश करने देंगे। साथ ही उन व्यक्तियो का आईडी प्रूफ भी चेक करेंगे, आईडी प्रफू न मिलने व्यक्ति को हवालात में बिठाया भी जा सकता है, ताकि अलीगढ हाथरस के अलावा आस पास के जनपदो में लूट चोरी जैसी संगीन वारदातो से छुटकारा मिल सके और व्यापारी शहरवासी निडर निर्भीक होकर रह सके।