अटल बिहारी वाजपेयी की जयन्ती पर CM योगी आदित्यनाथ ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी

By | December 25, 2021


लखनऊ: 25 दिसम्बर, 2021
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं केन्द्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयन्ती के अवसर पर आज यहां लोक भवन परिसर में स्थापित उनकी प्रतिमा के सम्मुख चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह, विधान परिषद सदस्य श्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष डॉ0 लालजी प्रसाद निर्मल, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी एवं अपर मुख्य सचिव सूचना श्री नवनीत सहगल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply