
समाचार भारती के लिए योगेश गुप्ता की रिपोर्ट
खास खबर महासभा
नई दिल्ली 14 फरवरी 2025
8 मार्च को राष्ट्रीय प्रबंध कार्य कारणी लखनऊ मे .आगामी निर्वाचन पर मंथन
9 मार्च को रसडा बलिया मे पूर्वांचल प्रान्तीय क्षत्रिय समागम
23 मार्च लालगंज वैशाली बिहार मे होली मिलन के अवसर पर
14 अप्रैल से 20 अप्रैल वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री दवारा फर्रुखाबाद मे विशाल भागवत आयोजन
9 मई को पूरे राष्ट्र मे विजय पथ दिवस के रुप मे महाराणा प्रताप जयंती*बुलन्दशहर मे विशाल जनसभा
क्या आपको जो संगठन से पद मिला आप उसके योग्य है स्वयं समीक्षा कर ले
मिशन क्षत्रिय एकता एकजुटता पर आस्था कुंज अशोका पहाडी पर संगठन समीक्षा मे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जितेन्द्र सिह ने कहा कि
प्रशंसा” से “पिघलना” मत,
“आलोचना” से “उबलना” मत,
नि:स्वार्थ भाव से कर्म करते रहिए .!
क्योंकि इस “धरा” का, इस “धरा” पर, सब “धरा” रह जाऐगा.
धैर्य और संयम सफलता की सीढ़ी है..
और दृढ़ निश्चय से जिंदगी हमारी अनुशासित होती है.. हमारा
धैर्य, संयम और दृढ़ निश्चय जैसे शब्द ही जीवन को हमारे सफल बनाने महत्वपूर्ण योगदान निभाते है..
हमें कभी निराशावादी नहीं होना चाहिए. हमारा संगठन हाे य कोई राजनैतिक
पार्टी ,में सबसे पहले और हमारा सबसे महत्वपूर्ण कार्यकर्ता ही हमारा होता है..पद की चाहत सभी को होती है.. लेकिन कुछ पदों पर हजारों कार्यकर्ताओं में से कुछ ही एक को वहा मौका मिल सकता है…दिया जाता है ,
संगठन मे निष्ठावान कर्मठ ईमानदार जुझारू ही कार्यकर्ताओं की जरूरत है.
जिसको पद कद की समझ हो जिम्मेदारी मिली निभाएगा कौन इसलिए खुले निर्वाचन मे समीक्षा होगी जिसको जिस पद पर लडना है वह चुनकर आए
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष समन्वयक बच्चन सिह राणा ने कहा कि अस्वस्थ होने की वजह सक्रिय नही रह पाया संगठन मे
हमेशा सकारात्मक और अच्छी सोच के साथ संगठन य पार्टी का कार्य करते रहिए.. हमेशा शीर्ष नेतृत्व की नजर सभी पर रहती है.. उचित समय पर सही वक्त पर एक बात बहुत अच्छी अपने अंदर की गंभीरता कम मत होने दो ,कुछ मिलता है तो कुछ छूटता है ,जीवन में गंभीर होकर कुछ न कुछ सीखते रहो ,आज हमारी सृष्टि सरल सच्चे अच्छे मेहनती लोगों के कारण ही चल रही है हम स्वीकार करें या ना करें ,अहंकार में तीन गए ,धन वैभव और वंश यकीन ना आए तो देख लो रावण कौरव कंस ,इसलिए जीत किसके लिए हार किसके लिए जिंदगी भर यह तकरार किसके लिए जो भी आया है वह जाएगा एक दिन ये इतना अहंकार किसके लिए किसके लिए ???
मनीष गुप्त
समाचार भारतीय नई दिल्ली