_*ब्रेकिंग लखनऊ*_
_*जानकीपुरम थाने के अंतर्गत मौर्य भट्ठे के पास बिल्डिंग पर चला बुल्डोजर*_
_भट्ठे वाली रोड पर बनी अवैध बिल्डिंग गिराने पहुंचीं टीम से बिल्डिंग मालिक कर रहे बहेस_

_*कह रहे बिल्डिंग ढहाने की नोटिस दिखाओ तब मानें प्रशासन का है आदेश*_
_कुछ लोगों का कहना है की लगभग जितनी भी बिल्डिंग हैं किसी का भी एलडीए से नहीं है नक्शा पास_
_*अगर बुल्डोजर ही चलना है तो सब पर गिरे गाज पूरी रोड पर बनी बिल्डिंगों का किया जाए सफाया
_*फिल्हाल भारी पुलिस फोर्स के साथ पीएसी की गाड़ी भी मौजूद*_
