ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश में कोरोना काल में ऑनलाइन एजुकेशन के दौरान युवाओं में तकनीकी जानकारी न होने की कमी बहुत खली थी. लेकिन अब यूपी सरकार ने इससे निबटने की भी तैयारी कर ली है. युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने में जुटी योगी सरकार जल्द ही युवाओं के टैबलेट और स्मार्टफोन देने की योजना तैयार कर रही है. इसके तहत जल्द ही युवाओं के हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन दिए जाएंगे. सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने 100 दिन की कार्ययोजना में इसे शामिल किया है.
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए दो करोड़ युवाओं को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग ने अपने 100 दिन की कार्ययोजना में युवाओं को 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने को शामिल किया है.
