शहीदी दिवस पर वर्ल्ड रिकार्ड! 8 घंटे में 3023 यूनिट ब्लड डोनेट कर बनाया रिकार्ड

By | March 25, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

1931 को आजादी के मतवाले भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी की सजा देने की याद में जोधपुर में रिकॉर्ड ब्लड डोनेट कर बलिदान दिवस को यादगार किया गया. मात्र 8 घंटे में 3 हजार 23 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया.  जोधपुरवासियों के खून देने का जज्बा गोल्डन बुक में रिकॉर्ड हो गया है. शहीदों की शहादत के दिन महिलाओं, युवाओं और हर उम्र के लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया.

जोधपुर ब्लड डोनर्स तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में ओसवाल कम्युनिटी हॉल नया रिकॉर्ड 8 घंटे में 3023 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया जो कि एक ही जगह पर इतने कम समय में करने पर गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया गया.

पूरे स्थल पर मानो देश के वीर सपूतों की याद में युवा उमड़ गए थे. चारों ओर तिंरगे ही तिरंगे नजर आ रहे थे. किसी ने बलिदान दिवस की याद में तीनों शहीदों की फोटो लगी टी-शर्ट पहनी हुई थी तो किसी ने अपने चेहरे पर तिरंगा उकेरा था. ओसवाल कम्युनिटी के प्रागंण में युवाओं को जोश हाई नजर आया.

ब्लड देने के लिए कोई अकेला तो कोई ग्रुप के साथ आया. ब्लड देने के बाद भारत मां की जय के नारे से पूरा प्रांगण उत्साह से संचित हो गया.  कोई तिरंगे साफे में जोश और उल्लास से भरा हुआ था. ब्लड देने का जोश ऐसा था कि कतारें लग गईं. रक्तवीरों के जोश और जज्बे को सलाम. खास बात यह रही कि युवाओं के साथ महिलाओं और युवतियों ने भी बढ़-चढ़ कर ब्लड डोनेट किया.