ब्यूरो रिपोर्ट
निर्वाचन कार्ड के अतिरिक्त 12 अन्य पहचान पत्र ले जाकर वोट डाल सकते हैं
कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना होगा
द्वितीय चरण में कुल 09 जनपदों अमरोहा, बदायूँ, बरेली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, सहारनपुर, सम्भल व शाहजहांपुर तथा 55 विधान सभाओं में 176 पुलिस थानों के अन्तर्गत मतदान होना प्रस्तावित है
इन 55 विधान सभाओं में 12,538 मतदान केन्द्र व 23,352 मतदेय स्थल पर मतदान किया जायेगा
कुल 08 विधान सभा क्षेत्र नगीना, धामपुर, बिजनौर, असमोली, सम्भल, देवबन्द, रामपुर मनिहारन व गंगोह को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है
द्वितीय चरण में कुल 436 मजरे व मोहल्ले वल्नरेबल चिन्हित किये गये हैं जबकि 4917 मतदेय स्थलों को क्रिटिकल माना गया है
द्वितीय चरण में निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान हेतु महिलाओं को विशेष रूप से प्रेरित करने के लिए कुल 122 पिंक बूथ (महिला बूथ) बनाये गये हैं जहां 42 महिला निरीक्षक / उपनिरीक्षक व 488 महिला आरक्षी / मुख्य आरक्षी की ड्यूटियाँ लगायी गयी हैं
द्वितीय चरण में सकुशल मतदान सम्पन्न कराने हेतु मा० निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार तथा चुनाव प्रेक्षक की सहमति से सभी 12,538 मतदान केन्द्रों को केन्द्रीय पुलिस बल से आच्छादित किया जायेगा
जिसके लिए 794.1 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बल की प्राप्त हुई है। इनमें से बूथ ड्यूटी हेतु 733.44 कम्पनी, 10 स्ट्रांग रूम्स में रखी ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी हेतु 3.33 कम्पनी लगायी गयी है। कानून-व्यवस्था ड्यूटी हेतु 50.06 कम्पनियाँ लगायी गयी है,
जिसमें से थानों पर क्यूआरटी हेतु 19.56 कम्पनी, 73 अन्तर्राज्यीय बैरियर्स पर ड्यूटी हेतु 12.17 कम्पनी, 9.17 कम्पनी फ्लाइंग स्क्वाड टीम के साथ, 9.17 कम्पनी स्टैटिक स्क्वाड टीम के साथ व्यवस्थापित करने के साथ ही कुल 786.83 कम्पनी केन्द्रीय पुलिस बलों की लगाई गयी है तथा शेष को रिजर्व में रखा गया है
इसी प्रकार प्रथम चरण में उ0प्र0 पुलिस के 6860 निरीक्षक / उपनिरीक्षक, 54670 मुख्य आरक्षी/आरक्षी की ड्यूटियाँ लगायी गयी है जिनके साथ 18.1 कम्पनी पी0ए0सी0, 43397 होमगार्ड्स, 930 पी0आर0डी0 जवान व 7746 चौकीदारों को निर्वाचन ड्यूटी में लगाया गया है।
