3 और 7 मार्च को MLC के लिए वोटिंग, में 36 सीटों पर होंगे चुनाव

By | January 29, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट:

उत्तर प्रदेश में MLC चुनाव का ऐलान भी हो गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में 36 सीटों सीटों पर चुनाव होगा. इसके लिए 3 और 7 मार्च को वोटिंग की प्रक्रिया की जाएगी. जानकारी के अनुसार 12 मार्च को इन MLC के चुनावों का परिणाम घोषित किया जाएगा.

बता दें कि इससे पहले 10 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे. उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय द्वारा चुने गए 36 विधान परिषद सदस्यों यानी MLC का कार्यकाल 7 मार्च 2022 को पूरा हो रहा है.

इसी दौरान सूबे में विधानसभा चुनाव होने हैं. बता दें कि 3 और 7 मार्च को मतदान की प्रक्रिया होगी. इसके लिए चुनाव आयोग ने 36 एमएलसी सीटों का विवरण और मतदाता सूची की जानकारी सरकार से मांगी थी.