रोबोट मैन्युफैक्चरिंग का हब बनेगा उत्तर प्रदेश

By | April 12, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट,

*ग्रेटर नोएडा में बना रोबोट देगा चीन की कंपनियों को टक्कर*

*यूपी की औद्योगिक नीति से प्रभावित निवेशक यूपी में लगा रहे फैक्ट्री*

रोबोट बनाने वाली कई प्रमुख कंपनियों ने फैक्ट्री लगाने के लिए ली जमीन

इन कंपनियों के ग्रेटर नोएडा में रोबोट बनाने से 12 हजार से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

नोएडा शहर देश में रोबोट मैन्युफैक्चरिंग का सबसे बड़ा हब बन जाएगा

एडवर्ब टेक्नोलॉजी ने ग्रेटर नोएडा के इकोटेक 10 में करीब 13 एकड़ जमीन खरीदी

कंपनी अगले 4 साल में 500 करोड़ रुपये का निवेश कर इकाई शुरू करेगी

इससे करीब 2 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, बनेंगे 5 लाख रोबोट

एलनटेक इंडिया प्रा. लि.,  गुरु अमरदास इंटरनेशनल और टेरॉन माइक्रो सिस्टम ने भी रोबोट बनाने के लिए जमीन ली