उत्तर प्रदेश का बजट सत्र वंदेमातरम गायन से हुआ शुरू

By | May 23, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ, 

उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र कई मायनों में बिल्कुल अलग दिखाई दिया.
उत्तर प्रदेश का बजट सत्र वंदेमातरम गायन से शुरू हुआ . इसके उपरांत विधानसभा और विधान परिषद के सदस्य एक साथ बैठे दिखे.  सदन की कार्यवाही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम आनंदीबेन पटेल ने जैसे ही अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, समाजवादी पार्टी के विधायकों ने प्रदर्शन करते हुए वेल में पहुंचकर महंगाई, बेरोजगारी सहित कई मुद्दों को लेकर हाथों में तख्तियां लेकर जोरदार हंगामा शुरू कर दिया.

समाजवादी पार्टी एवं आर एल डी विधायकों ने नारेबाजी करते हुए राज्यपाल वापस जाओ, नारे लगाए एवं पोस्टर बैनर लेकर प्रदर्शन किया l प्रदर्शन पर खास बात यह रही प्रदर्शन करते देख कई बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते दिखे.

अभिभाषण के बाद संशोधन के लिए 7 विधेयक और चार अध्यादेश अनुमोदन के लिए पटल पर रखे गए ,जो कि सदन से पारित हुए . विधानसभा सत्र कल 11 बजे तक के लिए स्थगित किया गया.
महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण के प्रमुख बिंदु साथ में संलग्न.