ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने शिष्टाचार भेंट की.
आपको बताते चलें कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के आइपीएस अधिकारी रहे मुकुल गोयल को तत्काल प्रभाव से डीजीपी के पद से पद मुक्त करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यवाहक डीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर एडीजी प्रशांत कुमार को बनाया था।
जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार अपर प्रमुख सचिव गृह द्वारा देवेंद्र सिंह चौहान को बनाया गया है यूपी का नया डीजीपी,
आपको बताते चलें कि जब तक पैनल के अनुसार उत्तर प्रदेश को नया डीजीपी नहीं मिल जाता तब तक के लिए डीजीपी के दायित्वों का निर्वहन करेंगे आइपीएस अधिकारी देवेंद्र सिंह चौहान.
