ब्यूरो रिपोर्ट
यूपी में जल संरक्षण और जल संसाधन पर इजराइल की राजदूत सुश्री इनात श्लीन के साथ रविवार शाम जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की डिनर पर चर्चा हुई। राजधानी में आयोजित डिनर के दौरान जल क्षेत्र में इजराइल और उत्तर प्रदेश के बीच चल रहे सहयोग को और मजबूती से आगे बढ़ाने पर भी बातचीत हुई।
इस दौरान इजराइल की तकनीक से यूपी को और अधिक हराभरा बनाने पर भी सहमति बनी। प्रदेश में जल सहयोग को और बढ़ाने के लिए हुई इस चर्चा को यूपी के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। डिनर में इजराइली राजदूत के साथ यायर एशेल, डॉ. लियोर असफ भी शामिल रहे।
