UP में फिर 4 रोहिंग्या हुए गिरफ्तार, मानव तस्करी का करते थे काम

By | June 19, 2021

ब्यूरो रिपोर्ट समाचार भारती

उत्तर प्रदेश एटीएस ने मेरठ और बुलंदशहर से 4 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. मास्टर माइंड नूर आलम उर्फ रफीक के इनपुट पर अवैध रूप से रह रहे 4 रोहिंग्या को एटीएस ने पकड़ा है. रोहिंग्या पर यूपी एटीएस की लगातार कार्रवाई जारी है. गुरुवार को भी यूपी एटीएस ने अलीगढ़ से 2 रोहिंग्या को गिरफ्तार किया था.

ADG कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि रोहिंग्यो को भारत भेजने वाले गिरोह के 4 सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. देश मे इस वर्ष सर्वाधिक 15 रोहिंग्या की UP से  गिरफ्तारी हुई है. ये गिरोह म्यामांर-बांग्लादेश के रोहिंग्या को भारत भेजता है. मानव तस्करी के साथ ये गिरोह अवैध दस्तावेज बनवाता था.

ADG कानून-व्यवस्था ने आगे बताया कि मेरठ में हाफिज शफीक रोहिंग्याओ का गिरोह चला रहा था. महिलाओं की हवाई मार्ग से मलेशिया जैसे देशों में तस्करी की जाती थी. यह गिरोह गलत दस्तावेजों के जरिये नौकरियां दिलाकर कमीशन लेते थे. साथ ही हवाला के जरिये काला धन का आदान-प्रदान करते थे. गिरफ्तार रोहिंग्या के पास से सोने जैसी धातुए भी बरामद हुई है. फर्जी दस्तावेज बनाने में मदद करने वालो की भी तलाश हो रही है.

Category: Uncategorized

Leave a Reply