मनीष गुप्ता editor-in-chief समाचार भारती
एक पैरा एथलीट खिलाड़ी के लिए मदद की गुहार।
मैं खिलाड़ी हूं इसलिए एक खिलाड़ी की तकलीफ बखूबी समझ सकती हूं।
फैजाबाद निवासी चंद्र गौतम जिनकी उम्र 27 वर्ष है और विकलांग होने के बावजूद भी उन्होंने अपने जीवन को किसी के कंधों पर बोझ नहीं बनने दिया है। विकलांगता को अपनी कमजोरी नहीं बनने दी। बल्कि इसको अपनी शक्ति मान कर भाला फेक जैसे खेल को चुना और पैरा एथलीट बनकर चमकी परंतु भाग्य से कोई नहीं लड़ सकता है जहां से इन्होंने अपने नकली पैर जिससे आर्टिफिशियल लिंब के नाम से जाना जाता है लगवाया था उसी नकली पैर ने इनके पैरों में इंफेक्शन पैदा कर दिया और हमारे देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के बाद , बिस्तर पकड़ लिया उन्होंने।
दुर्भाग्य यह है कि जो धनराशि घोषित की गई थी वह आज भी इन्हें नहीं मिली है और परिवार की माली हालत है माताजी आंखों से देख नहीं सकती हैं छोटा भाई इनकी सेवा में तत्पर है।
हमारे देश के लिए गोल्ड मेडल लाने के बावजूद भी दुर्भाग्यवश इन्हें अपने इलाज के लिए लोगों के सामने गिर दिलाना पड़ रहा है। इनकी हालत देखकर आंखों से आंसू रुक नहीं रहे थे।
जो कल तक सोमवार की जिंदगी जी रही थी आज उन्हें अपने स्वाभिमान को किनारे रखकर लोगों के आगे हाथ फैलाना पड़ रहा है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमें और आपको आगे आना होगा इनकी मदद के लिए।
मदद कई प्रकार से की जा सकती है इनकी।
* यदि कोई भी व्यक्ति सपोर्ट से रिलेटेड बड़े अधिकारियों को जानता है तो इनकी गुहार उन तक पहुंच वाकर सरकारी रकम इनके खाते में पहुंचाई जाए।
* यदि पैरा एथलीट के लिए इलाज एवं इलाज के बाद खानपान आदि का खर्चा बोर्ड देती है तो कृपया जानकारी साझा करें ताकि दबाव डलवा कर उनकी मदद की जा सके।
* छोटी है बड़ी धनराशि से यदि आप मदद करना चाहते हैं तो भी स्वागत है आपका।
* कर्जा लेकर सर्जरी कराई गई है राम मनोहर लोहिया अस्पताल में वह कर्ज़ा भी उतारा जा सकता है।
* इन्हें लोवर – टीशर्ट , फल , सेनेटरी नैपकिन , दवाइयां , पौष्टिक खाना, दूध , जूस आदि से भी मदद पहुंचाई जा सकती है।
* अस्पताल से घर जाने के बाद के अन्य खर्चो के लिए भी आपके द्वारा मदद पहुंचाई जा सकती हैं।
किसी भी तरह की मदद के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।
संपर्क सूत्र वर्षा वर्मा
चंद्र जी के बारे में अन्य कोई भी जानकारी इस नंबर पर कॉल करने के बाद ही दी जाएगी।
8318193805
मिस यूज से बचने के लिए इनका मोबाइल नंबर यहां पर साझा नहीं किया जा रहा है।
