
समाचार भारती।
ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद के सहयोगी सुनील कुशवाहा की रिपोर्ट
कानपुर: किसानों से लेकर आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बने छुट्टा गोवंश से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है। न तो किसानों को छुट्टा गोवंशों से निजात मिल पा रही है और न ही आम जनमानस को। ये छुट्टा गोवंश दिन रात फसलों को बर्बाद करते नजर आ रहे हैं। ठकिसानों से लेकर आम जनमानस के लिए परेशानी का सबब बने छुट्टा गोवंश से निजात दिलाने के लिए जिम्मेदार बड़े-बड़े दावे करते नजर आ रहे हैं। लेकिन इसकी जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती नजर आ रही है। न तो किसानों को छुट्टा गोवंशों से निजात मिल पा रही है और न ही आम जनमानस को।
ये छुट्टा गोवंश दिन रात फसलों को बर्बाद करते नजर आ रहे हैं। वही अपनी फसलों को बचाने के लिए किसान भी दिन-रात खेतों की रखवाली करते हुए जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं।
यहीं नहीं ये छुट्टा गोवंश हाइवे से लेकर कस्बों तक परेशानी का सबब बने है जिसके चलते आये दिन होने वाले सड़क हादसों में लोगो की जान चली जाती है और बहुत अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझते रहते है साथ ही किसानों की फसलें बर्वाद हो रही है ।
यही नही छुट्टा गौवंश आम जनमानस और राहगीरों के लिए भी परेशानी का सबब बने हुए हैं। अक्सर ये वाहनों को हादसों का शिकार बना देते हैं। वही कभी कदार ये हमलावर भी हो जाते हैं।
जिससे किसान और राहगीर सहित आम जनमानस परेशान दिख रहा है। लेकिन जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान ही नहीं जा रहा है। वही अब किसानों और ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया है और अब इनका गुस्सा भी फूट पड़ा है।
जिसके चलते उन्होंने अपना विरोध भी जताना शुरू कर दिया है। इसी के चलते आज किसानों और ग्रामीणों ने छुट्टा गोवंशों को घेरकर सिकंदरा तहसील क्षेत्र के औड़ेरी गांव में बने सरकारी प्राथमिक विद्यालय में बंद करना शुरू कर दिया है।
200 से अधिक गौवंशो को स्कूल में बंद किया गया है और स्कूल में ही गांव के किसान गौवंशो को भूसा चारा खिला रहे है ।इतना ही नहीं परेशान किसानों और ग्रामीणों ने समस्या से निजात न मिलने पर विधानसभा चुनाव में बीजेपी का विरोध करने की चेतावनी भी दी है।
वही स्कूल में गौवंश बन्द करने की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सिकंदरा ने जल्द स्कूल से गौवंश हटाने का आश्वासन दिया लेकिन इसके बाद भी गौवंशो को सरकारी स्कूल से नही हटाया गया है ।
दरअसल जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा तहसील क्षेत्र के औड़ेरी गांव के ग्रामीणों और वहां के किसानों ने छुट्टा गोवंशों से परेशान होकर अपना विरोध जताना शुरू कर दिया है।
साथ ही प्रशासन के दावों की पोल खोल कर रखी है। वही उन्होंने बीजेपी को 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चेतावनी भी दी है। आज गांव के किसानों और ग्रामीणों ने गांव के और उसके आसपास के छुट्टा गोवंशों को गांव के प्राथमिक स्कूल में बंद कर दिया और जमकर अपना गुस्सा व्यक्त किया।
वही किसानों की माने तो ये छुट्टा गोवंश उनकी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। दिन रात खेतों की रखवाली करने के बावजूद भी ये छुट्टा गोवंश फसलों को बर्वाद कर रहे हैं।
फसलें बर्बाद होने से हम क्या खायेंगे और क्या बच्चो को खिलाएंगे । साथ ही किसानों ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र के मुगीसापुर में गौवंशो की बाजार लगती है जो गौवंशो को छुट्टा छोड़कर चले जाते है ।
वही किसानों ने कहा कि गौवंशो को भूसा चारा खिलाने के लिये गांव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव से 10 हजार रुपये लेकर आये जिससे गौवंशो को भूसा चारा खिला रहे है।
वही स्कूल की आंगनवाड़ी कार्यकत्री जब स्कूल में पुष्टाहार वितरित करने के लिये पहुंची तो मौजूद गौवंश देख सहम गयी और कैमरे में अपना दर्द बयां करती नजर आयी ।