
ब्रेकिंग न्यूज़ लखनऊ.
*DCP पूर्वी ने 31 पोलिसकर्मियों के किये ट्रांसफर*।
*1 इंस्पेक्टर,7 सब इंस्पेक्टर,5 हेड कांस्टेबल,15 कांस्टेबल व 3 महिला कांस्टेबल के ट्रांसफर*।
*इंस्पेक्टर मो0 समीर जावेद खां को एडिशनल SHO कैंट बनाया*।
*SI धनंजय सिंह को सहारा चौकी प्रभारी से सिनेपोलिस चौकी प्रभारी बनाया*।
*SI परवेज़ अहमद को सिनेपोलिस चौकी प्रभारी के पद से हटाकर चिनहट के अपट्रॉन चौकी प्रभारी बनाया*।
*हाल ही में चिनहट की मटियारी चौकी पर पोस्ट हुए प्रमोद सिंह को हटाकर विभूतिखंड की सहारा चौकी प्रभारी बनाया*।
*लम्बे समय तक चिनहट और BBD में रहे सुरेंद्र सिंह को वापस चिनहट की मटियारी चौकी में मिली पोस्टिंग*।
*PGI थाने में तैनात SI अवदेश चतुर्वेदी को कल्ली पश्चिम चौकी प्रभारी बनाया*।
*SI राजेंद्र प्रसाद यादव को PGI की तेलीबाग चौकी प्रभारी बनाया*।
*गोमतीनगर विस्तार में तैनात रहे SI अशोक कुमार गौड़ को थाने का SSI बनाया*।
*हेड कांस्टेबल राघवराम पांडेय को विभूतिखंड से गोमतीनगर विस्तार भेजा गया*।।