यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने किया मुआयना, यातायात सुधार हेतु सड़कों को किया जाएगा चौड़ा 

By | May 18, 2022

 

लखनऊ से वरिष्ठ संवाददाता अभिनव शर्मा की रिपोर्ट

 

लखनऊ मे यातायात व्यवस्था मे सुधार के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मरीमाता अर्जुनगंज,अहमामऊ क्षेत्र अंतर्गत यातायात व्यवस्था हेतु निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद दिए निर्देश

मरीमाता ओवरब्रिज के आगे से अहमामऊ शहीद पथ अंडर पास तक संपूर्ण मार्ग चौड़ीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा।

प्रथम चरण में मरीमाता फ्लाई ओवर के अर्जुनगंज की ओर वाली ढाल से बाई ओर स्थित मंदिर तक सड़क के दोनों ओर नाले तक सड़क का डामरीकरण व द्वितीय चरण में (प्रथम चरण के साथ ही) अर्जुनगंज मार्ग के दाई तरफ स्थित शुभ भवन के सामने से मंदिर से लगभग 60-70 मीटर आगे से अहमामऊ अंडरपास तक सड़क का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्काल शुरू कर दिया जाए। साथ ही तृतीय चरण में मंदिर प्रबंधन एवं स्थानीय नागरिकों एवं व्यापारियों द्वारा किये गए अनुरोध एवं उनके प्रस्ताव अनुसार शिव एवं माता दुर्गा के मंदिर परिसर में ही सड़क के पीछे के भाग में मंदिर का पुनर्निर्माण पूर्ण श्रद्धा एवं रीती द्वारा दैवीय प्रतिमाओं को प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित करते हुए, अग्र भाग को रिक्त कराकर सौंदर्यीकरण करते हुए सड़क का चौड़ीकरण एवं डामरीकरण किया जाएगा।

वहीं मरीमाता मंदिर के बाई ओर से फ्लाईओवर एवं अर्जुनगंज बाज़ार मार्ग को सीधे जोड़ना के लिए वीवीआईपी गेस्ट हाउस साकेत व कटाईपुल  सोमनाथ द्वार चौक से मरीमाता मंदिर फ्लाईओवर तक सड़क का चौड़ीकरण एवं 4 लेन का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना।

मरीमाता मंदिर फ्लाईओवर से अर्जुनगंज के दाई ओर से शहीद पथ तक एविलेटेड फ्लाईओवर बना कर हाफ क्लोवर लीफ जैसे फ्लाईओवर के रूप में शहीद पथ से कनेक्ट करना ताकि नगर से शहीद पथ तक आने जाने वाले मार्ग अलग हो सके।

उक्त निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।