ब्यूरो चीफ़ आरिफ़ मोहम्मद:
खुशी की बात यह है कि इस बार रमजान और नवरात्रि एक साथ हैं अगर हम गुजरे रमजान को याद करें तो उस समय महामारी ने कई घर उजाड़ दिए थे उस बुरे वक्त में हिंदुओं ने मुस्लिम के जनाजे को कंधा दिया तो मुस्लिमों ने हिंदुओं की अर्थी को बुरा वक्त आखिर खत्म हुआ और हम सब आगे बढ़ गए अब उसी हादसे से सबक लेना है कि अपने रिश्तो की डोर को मजबूत रखना है क्योंकि दुनिया सिर्फ मोहब्बत से ही बच सकती है हर गम का इलाज मोहब्बत है इस बार के रमजान और नवरात्र में भी हम यही संकल्प लेंगे कि आपसी मोहब्बत कम न हो कोरोना वायरस की हिदायत बरतते हुए इबादत यानि व्रत पूजा पाठ करें ताकि खुशी-खुशी ईद में एक दूसरे को गले लगा सके इसी दुआ के साथ सभी को रमजान और नवरात्रि बहुत-बहुत मुबारक हो।
