यह मर्दों का प्रदेश, इसका क्या करें? राजस्थान के मंत्री का शर्मनाक बयान

By | March 12, 2022

ब्यूरो रिपोर्ट;

राजस्थान में रेप के मामलों में राजस्थान के पहले पायदान पर होने की बात मानते हुए धारीवाल ने जो बयान दिया है, उसे लेकर अब काफी चर्चा हो रही है. वहीं इस बयान के बाद वो विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. शांति धारीवाल ने कहा है..और रेप के मामले में हम नंबर एक पर हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है…और ये रेप के मामले में क्यों हैं…कहीं न कहीं गलती है…वैसे भी राजस्थान मर्दों का प्रदेश रहा है…अब इसका क्या करें…

बता दें कि धारीवाल ने यह बयान दिया तब दिया कि जब सदन में पुलिस और जेल की अनुदान मांगों पर बहस चल रही थी. धारीवाल के इस आपत्तिजनक बयान के बाद धारीवाल को सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। इधर इस बयान के बाद धारीवाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं.

 

रेप के बढ़ते मामलों के बीच विधानसभा में भी दो दिनों से इसकी गूंज सुनाई दे रही है शांति धारीवाल के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति गर्मा दी है. वहीं धारीवाल विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. सदन में भी धारीवाल के आपत्तिजनक बयान के बाद विपक्ष के विधायकों ने विरोध जताया.