25 जनवरी को मनाया जाएगा तेरहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

By | January 23, 2023

 

जिला एवं बूथ पर मनाया जाएगा मतदाता दिवस*

‘वोट जैसा कुछ नही वोट जरूर डालेंगे हम’ थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे आयोजित*

*सभी संस्थाओ/संगठनों/निजी, शासकीय कार्यालयों में भी मनाये जाने के निर्देश*

ब्यूरो रिपोर्ट लखनऊ 

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश मे दिनांक 25 जनवरी, 2023 को राज्य, जिला और बूथ स्तर पर मानाया जाना है। तेरहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की विषयवस्तु (थीम) “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” है। आयोग द्वारा इस अवसर पर “मैं भारत हूँ” गीत का शुभारम्भ किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार जनपद लखनऊ दिनांक – 25 जनवरी, 2023 को अपरान्ह -01-00 बजे निम्न कार्यक्रम आयोजित होंगें-

(2) सभी संस्थाओं / संगठनों / निजी / शासकीय कार्यालयों में संबंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलायेंगें।

(3)अधिक से अधिक युवाओं एवं महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यालयों, कॉलेजों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों में मतदाता साक्षरता के लिए गठित मतदाता साक्षरता क्लब (Electoral Literacy Club) के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन करते हुए छात्र / छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाने के साथ-साथ “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम” विषय पर विभिन्न आयोजन यथा निबन्ध, वाद-विवाद प्रतियोगिता और क्विज प्रतियोगिता आदि आयोजित की जायेंगी तथा “मै भारत हूँ” गीत प्रसारित किया जायेगा।

समस्त बूथ लेबिल अधिकारी (बीएलओ) अपने आवॅटित मतदान केन्द्र पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे और नए पंजीकृत मतदाताओं को बैज लगातें हुए शपथ दिलायेंगें तथा “मैं भारत हूँ” गीत प्रसारित करेगे तथा उक्त का लिंक व्हाट्सएप ग्रुपों के जरिए अधिकतम परिवारों में साझा करेगे।

समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अपने-अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर एक कार्यक्रम आयोजित करेंगे तथा कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों को बैज लगाते हुये राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायेंगे।