आगामी नवंबर में होगा दो दिवसीय वृहद रोजगार उत्सव

By | September 20, 2022

 

*100 से अधिक कम्पनियां लेगीं भाग*

*7000 से अधिक युवाओं को उत्सव में मिलेगा रोजगार*

*लखनऊ

अपर मुख्य सचिव उ0प्र0, सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम विभाग उ0प्र0 शासन श्री अमित मोहन की अध्यक्षता में आज लोकभवन स्थिति उनके सभाकक्ष में बैठक की गयी, जिसमें आगामी माह नवम्बर में वृहद रोजगार उत्सव आयोजन की विस्तार से बिन्दुवार रूप रेखा तैयार की गयी।
इस रोजगार उत्सव में देश की विभिन्न 100 से अधिक कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग कर 7000 से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कार्य योजना बनायी गयी। इसके लिए शीघ्र ही इसी माह के अन्त तक एक पोर्टल विकसित कर युवाओ से रजिस्ट्रेशन के लिए खोला जायेगा।
अपर मुख्य सचिव श्री अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि शासन युवाओं को रोजगार के अवसर मुहैय्या कराने के लिये तेजी से कार्य किया जा है। यह रोजगार मेला इस दिशा में एक अच्छी उपलब्धी के साथ अपने उद्देश्य को पूर्ण करेगा।
बैठक में श्री अवनीश सिंह मा० विधायक हरदोई उ०प्र०, श्री प्रांजल यादव सचिव सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग उ०प्र० शासन, श्री आन्द्रा वामसी मिशन निदेशक उ०प्र० कौशल विकास मिशन, आयुक्त एवं निदेशक उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन उ०प्र० कानपुर, जिला अधिकारी लखनऊ,
मुख्य विकास अधिकारी लखनऊ, विशेष सचिव सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग/कौशल विकास विभाग/आई०टी० एवं इलेक्ट्रानिक विभाग, संयुक्त निदेशक सूचना उत्तर प्रदेश लखनऊ, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्रधिकरण लखनऊ, उप निदेशक, लखनऊ, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, लखनऊ के साथ विचार विमर्श कर कार्य योजना को मूर्तरूप दिया।